वो पहला व अंतिम करवाचौथ

  • 3.9k
  • 1
  • 972

सुनो यह मेरा पहला करवाचौथ है । तो बताओ क्या दिला रहे हो मुझे!" "अरे यार हमने तो पूरा का पूरा अपने आप को तुम्हें सौंप दिया है और क्या चाहिए !" "बातें खूब बनाते हो तुम फौजी!" "तुम्हें क्या पता यही बातें और हंसी मजाक तो हमारे जीने का सहारा है उन वीरानों में। कभी दूर दूर तक रेत ही रेत तो कभी दूर दूर तक बर्फ ही बर्फ। ना आदमी ना आदमी की जात! तब यही खूबसूरत यादें तो जीने का सहारा बनती है वहां!" "बताओ यादों के सहारे भी कोई जीता है । मुझे तो यकीन नहीं