मेंढक का पैसा

  • 4.4k
  • 837

एक मेंढक था जिसकी पीठ पर लाल धारी थी और गांठ में तांबे का एक गोल पैसा था जो खन-खन बजता था और उसकी जान का जंजाल था.जान का जंजाल इसलिए क्योंकि मेंढक उस पैसे को खर्च नहीं करना चाहता था, मगर जंगल में दो दुष्टों की नजर हमेशा पैसों पर रहती थी. ये दो दुष्ट थे चूहा और कौवा.चूहा और कौवा सदा ताक में रहते कि मेंढक से कोई चूक हो और वे पैसा लेकर रफूचक्कर हो जाएं. लेकिन मेंढक बड़ा चतुर था. वह अपने दोस्त कछुवे की मदद से चूहे और कौवे को सदा बेवकूफ बनाता था. उसके ये मित्र कभी अफवाह फैला देते थे कि मेंढक ने