ऐसा क्यों होता है

  • 4.5k
  • 975

केबीएल पांडे के गीत ऐसा क्यों होता है ऐसा क्यों होता है कि धुले खुले आसमान में अचानक भर जाते हैं धुंए और आग की लपटों के बादल धुंआ जिससे होना चाहिए था हर घर में चूल्हा सुलगने का अनुमान लपट जिससे निकलना चाहिए थी सिकती हुई रोटी की महक लपट जिसमें दमकता खेलकर लौटे बच्चों और काम पर से लौटे आदमी को रोटी परोसती ग़हिणी के चेहरे पर सुख और सन्तोष पर कहां से उपजी है यह सीलन जिसने आग और चूल्हे के रिश्तों में भर दिया है ठंडापन धुआं किसके इशारों पर हो गया है बदचलन ऐसा क्यों