फाँसी के बाद - 6

(14)
  • 14.8k
  • 8.5k

(6) “उसका वकील जिसने उसके मुक़दमे की पैरवी की थी और दो आदमी जिन्होंने अपने को रनधा का संबंधी बताया था ।” “वह दोनो...” “सीधे सादे देहाती थे ।” हमीद ने कहा । “हो सकता है वह दोनों वीना के बारे में जानते रहे हों । “उनसे पूछ गच्छ की गई थी मगर उन्होंने कसमें खा खा कर अनभिज्ञता प्रकट की थी फिर उन्हें छोड़ दिया गया था ।” “रनधा का वकील कौन है ?” – सीमा ने पूछा । “मिस्टर राय – फौजदारी के मशहूर वकील जिन्हें नगर का हर आदमी जानता है ।” “एक बात समझ में नहीं