रोचक व ज्ञानवर्धक - बाल कविताएं

  • 22.5k
  • 5k

बाल कविता- करनी व्यर्थ न जाईअच्छी करनी जो करें,कभी बुरा न उस संग होए।आओ सुनाऊं एक कहानी,तन-मन पुलकित होए।घने जंगल के बीच से,गुज़र रहा था वह लकड़हारा।तपती धूप में छांव तलाशता, सोचता था विश्राम कर लूं दोबारा।देखा तभी जाल में फंसे कौए को,बिछे जाल से झट उसे निकाला।आजादी का बोध कराकर,झूमता मस्त चला लकड़हारा।आम के पेड़ के डाल पर जा बैठा,पोटली से रोटी, फिर उसने निकाला।तभी कौवे ने झट से लपक कर,लकड़हारे की रोटी लेकर भागा।रोटी की लपक झपक के चक्कर में,धपाक ज़मीन पर गिर पड़ा वो बेचारा। मोच पैर में थी आई,कमर पर भी चोट थी खाई।गुस्से से वह