तीन चिड़िया उड़ी

  • 5.7k
  • 1.5k

शेरसिंह का आदेश सुनकर तीनों पक्षी एकाएक चौंक गए थे.उन्होंने सपने में भी शेरसिंह से ऐसे आदेश की आशा नहीं की थी.चतुर चील, काले जटायु और गंजी चिड़िया तीनों में खुसर-फुसर होने लगी. ये तीनों पक्षी काले वन के राजा शेरसिंह के दरबार में पिछले चार वर्षों से कार्य कर रहे थे. इन का काम था-राजा की समस्या को सुलझाना और राज्य भर में उड़-उड़ कर चारों तरफ से खबरें ला कर शेरसिंह को सुनाना.आज राजा शेरसिंह ने उन्हें मालूम करने को कहा था कि वर्षा क्यों होती है?प्रश्न पेचीदा था. तीन दिन तक दिमाग खराब कर के भी जब