नीम का पेड़ (भाग 12)

  • 4.3k
  • 1.9k

38--विश्वासमम्मी पापा तो कॉलेज जाएंगे नही फीस जमा कराने।जीजाजी करा आएंगे।" राजवीर पुलिस में दरोगा थे।उनके दो बच्चे थे।बेटी रूपा और बेटा रमेश।राजवीर ने शादी के बाद घर के किसी भी काम से वास्ता नही रखा था।वह हर महीने वेतन मिलने पर पत्नी कमला को पकड़ा देते।उन्होंने घर और बच्चों की जिम्मेदारी पत्नी पर डाल रखी थी।राजवीर ने कभी भी बच्चों के स्कूल की तरफ झांककर भी नही देखा था।बच्चे स्कूल जाने लायक हुए तब कमला ने ही उन्हें स्कूल में भर्ती कराया था।बच्चे छोटे थे तब कमला ही हर महीने फीस जमा कराने के लिए स्कूल जाती थी।बच्चे बड़े और