नीम का पेड़ (भाग 17)

  • 4.3k
  • 1.8k

54--तरकीब"तो वापस जा रहे हो"?डेविड ने रमन से पूछा था।"जाना पड़ेगा,"रमन बोला,"दो साल के वर्किंग वीजा पर यहाँ आया था।समय पूरा हो रहा है।""अगर जाने का मन न हो तो मत जाओ।यहां रुक जाओ।""यहां कैसे रुक सकता हूँ?"रमन ने पूछा था।"शादी,"डेविड बोला,"यहां की औरत से शादी कर लो।फिर रुक सकते हो।""लेकिन मैं तो विवाहित हूँ।""तुम्हारी पत्नी भारत मे है।उसे क्या पता चलेगा तुमने दूसरी शादी कर ली है।""और पता चल गया तब?""अगर पता चल जाये तो तय कर लेना किसके साथ रहना है।जिसके साथ न रहना हो।उसे तलाक दे देना।"और रमन सोच में पड़ गया।55--बहरूपियादोषियों को पकड़ने और बलात्कार के