एक प्रेम ऐसा भी

  • 4.9k
  • 1.6k

"एक प्रेम ऐसा भी…""सात समुंदर पार से राजकुमार आएगा तुझे ब्याहने.. फिर, सफेद से घोड़े पर बैठा कर ले जाएगा मेरी प्यारी बिटिया को"-- दादी यही कहकर बचपन में खाना खिलाया करती थी।"दादी उस राजकुमार का क्या नाम होगा..?" बड़ी- बड़ी आँखें निकालकर हलक में भोजन का एक कौर निगलती हुई पूछा करती थी चार साल की नन्ही उमा।"तुझे कौन सा नाम पसंद है?"-- दादी कौर मुंह में डालती हुई पूछतीं।"अ..अ..अ..मधु"-- नन्हीं उमा चहकती हुई कहती।"अरे,यह तो लड़की का नाम है.."दादी कहतीं। "नहीं मधु मेला दोछ्त है दादी, मेले छाथ गेंद खेलता है.." आँखें नचाती हुई उमा कहती।"हाँ, तो ठीक