अल्हड़ लड़की गीता (भाग-2)

  • 3.4k
  • 1
  • 1.6k

अल्हड़ लड़की गीता भाग-2हरिद्वार नेशनल हाइवे नम्बर-58 पर स्थित है जो रुड़की ज्वालापुर की ओर से आकर हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की तरफ जाता है । हरिद्वार शहर इसी रोड के दोनों तरफ एक बड़े गलियारे नुमा डिजाइन मे बसा है जिसके एक तरफ गंगा नदी और दूसरी तरफ पहाड़ी से सट कर जाने वाली रेलवे लाइन है । नेशनल हाइवे पर सबसे पहले हरिद्वार का रेलवे स्टेशन पड़ता है और आगे यही रोड हरिद्वार के बाजार और हर की पड़ी के किनारे से से होते हुए ऋषिकेश को जाती है । ब्रिगेडियर कॉलोनी इस गलियारे से थोड़ा हटकर बसी