प्रकृति और हम

  • 3.3k
  • 1.2k

क्या है प्रकृति ? और क्या हैं हम ?प्रकृति अर्थात निर्माता की हर वह संरचना, जिसे हमने नहीं बनाया और हमारे आसपास मौजूद है, वही है प्रकृति । परंतु कौन है वह निर्माता? जिसने हर चीज को इतनी सटीकता और संतुलन के साथ बनाया और उनमें एक गहरा पारस्परिक संबंध स्थापित किया । यदि सूरज ना होता तो यह प्रकाश ना होता, धरती घूमती ना तो ये दिन रात ना होते, मिट्टी,जल और वायु ना होते तो पेड़-पौधे ना होते, पेड़-पौधे ना होते तो हमारे जीवन का अस्तित्व ही ना होता, पेड़-पौधे ऑक्सीजन ना छोड़ते तो हम जीव-जन्तु सांस कैसे