My Soul Lady - 2

  • 6.4k
  • 4.3k

सना गुस्से से उठती है और कार के पास खड़ी होकर चिल्लाने लगी , '' देख के गाड़ी चलानी नहीं आती क्या ? अंधे हो क्या ? इतनी बड़ी लड़की तुम्हें दिखाई नहीं देती , अभी मैं मर जाती तो ।'' तभी उस लड़के ने अपनी कार का शीशा नीचे किया और सना से कहा , '' अंधा मैं हूं कि तुम कहीं तुम ने पी तो नहीं रखी है अपनी गलती देखो और मानो ।'' इतना सुनने के बाद सना को और भी गुस्सा आता है और वह गुस्से से अपनी मुट्ठी कस लेती है फिर अपने आप को