यादों के कारवां में - भाग 7

  • 2.4k
  • 1
  • 942

अध्याय 7 आज यादों के कारवां के अंतर्गत अध्याय 7 में दो कविताएं प्रस्तुत हैं :-22. दोस्ती में इश्क़ के से एहसास माता-पिता,भाई-बहन,पति-पत्नी,मित्र अन्य सगे संबंधी सभी रिश्ते बंधे होते हैं प्रेम की डोर से नाम चाहे जो हो उस प्रेम का….. जैसे स्नेह, वात्सल्य, प्रेम,इश्क, आराधना ,भक्ति अपनापन आदि, और जब रिश्तों की डोर उलझती है तो उसे सुलझाया जाता है दोस्त बनकर ही या कुछ रिश्तो के लिए समय निकाला जाता है सब काम छोड़कर, जैसे रूठे बच्चे को मां का मनुहार करके मनाना जैसे स्कूल में दोस्त के नाराज हो जाने पर शाम उसे फोन कर कहना