नादान दिल - अँतिम भाग

  • 3.4k
  • 1.3k

गातांक से आगे... आदित्य जब नौकर के मूंह से सारी बात सुनता है कि दादी की तबीयत बहुत खराब हो गई थी और सरगम ने उनकी सेवा मे दिन रात एक कर दिया ! ये जानकर तो आदित्य के दिल मे सरगम के लिए प्यार और इज्जत दोनो बढ़ गए थे ! अब बस वो जितनी जल्दी हो सके सरगम के पास जाना चाहता था ! जल्दी जल्दी कद़म भरता हुआ वो अपने कमरे की तरफ बढ़ता है ! दिल की धड़कने बढी़ हुई थी ! कि पता नही सरगम उसे माफ़ करेगी या नही..? क्या वो समझेगी की ,