कहर कोरोना का

  • 2.8k
  • 1
  • 894

कोरोना का कहर चरम पर था। अपनी मँडई के पीछे बने इकलौते कमरे में कुछ ग्रामवासियों के साथ बैठा रामदीन व्यग्रता से बार बार चैनल बदल बदलकर टीवी पर समाचार देख रहा था। अभी कल ही तो उसे खबर मिली थी कि उसका फौजी बेटा जय जो कि लद्दाख में सीमा पर तैनात था चीनियों के कायराना हमले में शहीद हो गया था।गाँव में फौज के अधिकारियों की गहमागहमी बढ़ गई थी, लेकिन इन सबसे बेखबर रामदीन की सूनी निगाहें अपने छोटे बेटे विजय की राह तक रही थीं जो दिल्ली से पैदल ही सिवान ( बिहार ) के लिए