मेरी दूसरी मोहब्बत - 7

(655)
  • 8.4k
  • 5.9k

Part – 7 Meeting Awani गुंडे राजकुमार को एक कार में बैठाकर ले जा रहे थे। नशे के इंजेक्शन की वजह से राजकुमार को बेहोश कर दिया गया था। गुंडे नोएडा आ जाते है। जंहा पर वह एक फैक्ट्री में एक कमरे में राजकुमार को बंद कर देते है। टेबल पर खाने की थाली सजी होती है। राजकुमार को धीरे धीरे होश आता है तो वह चोंककर खड़ा हो जाता है और इधर उधर देखता है। वहाँ उसे कोई भी नही दिख रहा था। वह भागकर कर कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश करता है लेकिन वह बाहर से बंद