मेरी दूसरी मोहब्बत - 70

(2.6k)
  • 4.6k
  • 1
  • 2.8k

Chapter -70 Jack ki do maa सिम्मी सोन अपने बेटे को पाकर बहुत खुश है। अब जैक भी खुश है। दोनों को खुश देखकर बाकी सब भी खुश हो जाते हैं। तभी अवनी कहती है लेकिन मेरी एक शर्त है.... सब बिल्कुल चुप हो जाते हैं ... सब हैरान हो जाते हैं... अवनी की अब क्या शर्त होगी पवन - क्या हुआ बताओ.. क्या शर्त है... अवनी - सिम्मी सोन और रोजर को हमारे घर आना पड़ेगा। दो दिन के लिए हमारे घर में रहेंगे।हमारे मेहमान बनकर.. सिम्मी सोन - नहीं मैडम .... हम अब इटली की टिकट कराएंगे ...