वेद, पुराण, उपनिषद चमत्कार या भ्रम - भाग 9

  • 2.1k
  • 1
  • 921

प्रश्न : गद्य क्या है ? गुरु : गद्य (prose) उस लिखित रचना को कहा जाता है, जो आम बोलचाल की भाषा में लिखी गई हो यानि कि जैसे हम बोलते हैं वैसे ही उसे लिखित शब्दों में उतार दिया गया हो. इसलिए यदि हम गद्य को पढ़ते हैं, तो ऐसा लगता है, मानो आमने सामने बातचीत हो रही है, हम लेखक से सीधे जुड़ जाते हैं, और इस तरह बात समझने में आसानी हो जाती है. गद्य में किसी भी प्रकार से शब्दों की संख्या, अलंकार, मात्रा, वर्ण, या लयबद्ध तरीके का ध्यान नहीं रखा जाता, विशेषकर जब हम