इमली का पेड़

  • 2.5k
  • 738

पढ़ ही लीजिये...पुनः प्रसारणइमली का पेड़राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके के उस गाँव में रस्ते के बीचों बीच खड़ा था वो इमली का पेड़। कोई नहीं जानता था कितना पुराना था वो पेड़, पर लोग कहते थे कि तीन पीढ़ियों से उस पेड़ को वैसा ही देख रहे हैं। पेड़ भी खूब इमलियाँ देता और ठंडी छाँव भी... बच्चों के लिए वो ख़ास आकर्षण था क्योंकि सबसे ज्यादा कच्ची पक्की इमली उन्हें भाती थी। उस पेड़ से कोई 100 मीटर की दूरी पर तरफ एक मंदिर बना था, एक तरफ एक मस्जिद बनी हुई थी।लोग मंदिर मस्जिद से आकर इमली के