बिना शर्त: - 2

  • 2.2k
  • 1
  • 1.1k

बिना शर्त: भाग 2- मिन्नी के बारे में क्या जान गई थी आभाकुछ दिनों में उसे ऐसा लगने लगा था कि एक व्यक्ति उस में कुछ ज्यादा रुचि ले रहा है. वह व्यक्ति था महेश. कंपनी का सहायक प्रबंधक. महेश उसे किसी न किसी बहाने केबिन में बुलाता और उस से औफिस के काम के बारे में बातचीत करता.एक दिन सुबह वह सो कर भी नहीं उठी थी कि मोबाइल फोन की घंटी बजने लगी. सुबहसुबह किस का फोन आ गया.उस ने मोबाइल स्क्रीन पर पढ़ा – महेश.महेश ने सुबहसुबह क्यों फोन किया? आखिर क्या कहना चाहता है वह? उस