कारसेवक का संस्मरण

  • 2.2k
  • 729

धरणीधर पारीक ग्राम- मूण्डरू तहसील- श्रीमाधोपुर जिला - सीकर राजस्थान संस्मरण- बात उस समय की है जब श्रीराम जन्म भूमि पर बाबरी ढांचा खड़ा था जो गुलामी की दास्तान कह रहा था । वह ढांचा बर्बरता की कहानी लिए खड़ा था। विदेशी आक्रान्ता बाबर ने 1526 मे हिन्दुस्तान पर आक्रमण किया था उसके सेना नायक मीरबांकी ने महाराजा विक्रमादित्य द्वारा बनाया गया श्रारीम के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर को तोड़कर मज़िदनुमा ढ़ांचा खड़ा कर दिया । बाबर को खुश करने के लिए उसका नाम बाबरी रख दिया था। राजा मेहरबान सिंह उस समय तीर्थ यात्रा पर जा रहे