आ अब लौट चले

  • 1.6k
  • 2
  • 585

आ अब लौट चलें -छत्तीसगढ़ के दक्षिण में स्थित जिला है बस्तर जिसका मुख्यालय जगदलपुर है यह पहले दक्षिण कौशल नाम से जाना जाता था खूबसूरत जंगलों और आदिवासी संस्कृति में रगा बस्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर जाना जाता था ।किसी समय भारत के केरल जैसे राज्य बेल्जियम इजरायल देश से बड़ा व्यवस्थित बस्तर कोंडागांव दन्तेवाड़ा सुकमा बीजापुर जिलों से घिरा हुआ है ।यहां की सत्तर प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है बस्तर की तहसीलें है बकावंड, लोहंडीगुडा, तोकापाल,दरभा,बास्तानार,जगदलपुर,बस्तर सरल स्वभाव के जनजाति समुदाय एव प्राकृतिक संपदा सम्पन्न प्राक्रतिक सौंदर्य एव सुखद वातावरण का धनी है ।उड़ीसा से