डरावनी कहानी

(1.5k)
  • 3.2k
  • 2
  • 1.2k

डरावनी कहानी – “किले का अभिशाप”रात की गहरी खामोशी, और आसमान पर बादलों का बोझिल साया। हवाएँ इस कदर चीख रही थीं मानो किसी अनजाने दर्द से कराह रही हों। दूर पहाड़ियों के बीच बसा एक पुराना, वीरान किला… जिसे लोग वर्षों से “अभिशप्त किला” कहते थे।लोग कहते थे कि वहाँ जाने वाला कभी लौटकर नहीं आया। और अगर लौटा भी, तो उसका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ होता। गाँव के लोग उस किले की तरफ़ देखना तक पसंद नहीं करते थे।पति-पत्नी की कहानी की शुरुआतआदित्य और नंदिनी — दोनों शहर से आए हुए पति-पत्नी थे। शादी को अभी दो