अर्जुन और रिया की अनकही कहानी

(394)
  • 3.7k
  • 734

कहानी का नाम: “उस शादी की एक अनकही कहानी”सर्दियों की एक सुनहरी सुबह थी। खेतों में सरसों पीली-पीली मुस्कुरा रही थी, और गांव की गलियों में शादी के गीत गूंज रहे थे। रिया, अपनी सबसे अच्छी दोस्त पूजा की शादी अटेंड करने, शहर से गांव आई थी।रिया और पूजा कॉलेज के दिनों में रूममेट रह चुकी थीं। दोनों की दोस्ती इतनी गहरी थी कि पूजा की शादी में रिया का आना तो जैसे तय ही था। गांव में पहुंचते ही पूजा के घर का दरवाज़ा जैसे उसके लिए खुला ही था — आंगन में औरतें हल्दी गीत गा रही थीं,