तेरे मेरे दरमियान - 34

मोनिका :- क्यो , आज मैं चुप नही रहूंगी । ये सजावट किससे कराया जानती हो , विक्की से मेरे लवर विक्की से ताकी वो मुझे निचा दिखा सके । अरे नही होती मुझे जलन - वलन , तेरे जैसे लड़के को तो मैं नजरे उठाके देखु भी ना । और सबसे बेकार है ये लड़की, जो इस भिखारी से शादी कर रही है ।जानवी को ये सब सुनकर गुस्सा आने लगा था वो उठकर मोनिका को मारना चाहती थी पर आदित्य ने जानवी का हाथ पकड़कर उसे रोक लेता है ।आदित्य :- पंडित जी आप मंत्र पड़िए ।मोनिका फिर