आख़िरी कोशिश

  • 360
  • 102

रवि पिछले छह महीनों से नौकरी की तलाश में था। हर सुबह वह उम्मीद लेकर निकलता और शाम को थकान, निराशा और खाली जेब लेकर लौटता। घर की हालत खराब थी। पिता की दवाई, बहन की पढ़ाई… सब पर खर्च बढ़ रहा था।कई बार उसे लगता —"शायद मैं ही काबिल नहीं हूँ।"एक शाम इंटरव्यू से लौटते समय उसके मोबाइल पर ईमेल आया —"We are sorry, you are not selected."रवि को लगा जैसे किसी ने उसके सपनों पर पत्थर गिरा दिए हों।थककर वह एक पुरानी, सुनसान सड़क पर बैठ गया। हवा हल्की थी, लेकिन मन भारी। वह बस यही सोच रहा