एक बार की बात है—निलेश, जय और पार्थ देर रात निलेश के घर पर पार्टी कर रहे थे। पार्टी खत्म होने के बाद जय और पार्थ अपने-अपने घर के लिए निकल पड़े। जय तो अपने घर पहुँच गया, लेकिन पार्थ जब रास्ते से जा रहा था, उसे सड़क किनारे एक लड़की उल्टी पड़ी दिखाई दी।पार्थ उसके पास गया तो समझ गया कि वह लड़की मर चुकी है। यह देखकर वह बहुत डर गया। वह पुलिस को फोन करने के बारे में सोच ही रहा था कि अचानक किसी ने उस मरी हुई लड़की का पैर पकड़कर उसे जंगल के अंदर