कहते हैं दुनिया की हर चीज कोई ना कोई कहानी होती है कुछ ऊंची आवाज में कही जाती है और कुछ चुपचाप जी जाती है ।लेकिन एक ऐसी कहानी भी है, जिसे किसी ने कभी पूरा सुना ही नहीं ...एक खाली पन्ने की कहानी।खाली पन्ना...देखने में बिल्कुल साधारण।सफेद ,शांत जैसे कुछ नहीं जानता हो। लेकिन असल में भी दुनिया का सबसे बड़ा सपना देखना वाला होता है। वह किसी लिखी हुई कहानी से कम खूबसूरत नहीं, बल्कि उससे भी ज्यादा कीमती होता है- क्योंकि उसे पर सब कुछ बनने की संभावना छिपी होती है। जब भी कोई उसे हाथ नहीं