आर्यन एक 22 साल का युवा इंजीनियरिंग छात्र था। दिल्ली के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और हॉस्टल में रहता था। कोविड के बाद की दुनिया में उसकी जिंदगी ज्यादातर ऑनलाइन ही बीतती थी – क्लासेस, दोस्तों से चैट और सोशल मीडिया। एक दिन इंस्टाग्राम पर उसे एक लड़की का मैसेज आया। नाम था प्रिया। उसकी प्रोफाइल पर सुंदर फोटोज थे – विदेशी लोकेशंस, लग्जरी कारें और मुस्कुराता चेहरा। प्रिया ने कहा कि वह लंदन में रहती है, भारतीय मूल की है और आर्यन की पोस्ट्स देखकर उसे पसंद आया।शुरुआत में बातें सामान्य थीं – पढ़ाई, फिल्में, संगीत।