हिकमत और कमाई

  • 69
  • 1

कल मुझे गुडगाँव से एक मीटिंग के लिये दिल्ली प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में एक आयोजान में जाना था. उसके लिये मैंने उबेर से एक टैक्सी मंगाई. मेरे मोबाइल पर ड्राईवर का नाम आया था असलम और ठीक समय पर एक टैक्सी आई . मैं उसमें में बैठ कर चल दिया. मोबाइल से चेक किया दूरी 32 किमी तथा समय डेढ़ घंटा दिखा रहा था. ड्राईवर कोई तीस बत्तीस के असलम थे. मैंने ऐसे ही समय काटने के लिये बात शुरू कर उससे पूछ लिया -“असलम मियां तुमने असलम शेर खान हॉकी खिलाडी का नाम सुना है?” वह इन बड़े