अँधेरी रात में सुनसान सड़क पर एक लड़की रोते हुए अपने नन्हें क़दमों से भाग रही थी इतने अँधेरे में भी उसका चेहरा चमक रहा था और उसकी गोल मटोल ऑंखे जिसमें मोती जैसे आँसू भरे थे रोने की वजह से उसकी छोटी सी नाक बिलकुल लाल हो गयी थी धीरे धीरे भागते हुए वो जंगल की तरफ आ गयी उसने चारो तरफ नज़र घुमाया तो चारो तरफ सिर्फ अंधेरा था उसे बहुत डर लगने लगा अचानक ही उसे कुछ आवाज़ सुनाई दी जिससे वो काफ़ी डर गयी और वो जोर से भागने लगी जंगल के बीचो बिच एक गुफा जो बाहर से काफ़ी