चना चबेना गंग - जल

  • 12.5k
  • 1
  • 2.3k

धर्म-ध्‍वजा धारी काशी के मुकाबले अलमस्‍त-फक्‍कड़शाह-फांकाकश सतरंगा बनारस. अध्‍यात्‍म-तीर्थ-माेक्षकाम के बरख्‍श्‍ा अधर्म- ठगी-गाली-गिलौरी का तिलिश्‍म. अजब-गजब विरोधाभाषों का यह तिलिश्‍म दुनिया के सबसे पुराने नगरों में एक वाराणसी को जैसे सबसे अलग पहचान देता है वैसे ही उससे कहीं ज्‍यादा संसार भर में जिज्ञासाएं जगाता रहा है. गंगा की धाराआें से लापता शव निकालने वाले गोताखोर एतवारू के बहाने बनारस के जीवन-संघर्ष, धर्म गलियों के घुमाव-उलझाव और पाखंड-प्रपंच की परतें उघाड़ती रोचक-रोमांचक कहानी