રાજીવ દિક્ષિત એક ભૂલાયેલા લોક્પ્રતીનીધી

(29)
  • 4.5k
  • 9
  • 1.1k

दिशाहीन नेतृत्व कभी भी समाज को सहि दिशा नहि दे सकता. आज हमारे देशमे अैसे नेतृत्व की कमी है. राजिव दिक्षित एक अैसे व्यक्तित्व थे जिन्होने आधुनिक भारत की समस्याओ पर गहराई से संशोधन किया है और व्याख्यान देकर लोगो तक भी पहुंचाया है. दुर्भाग्यवश आज उनके बारे मे कोइ कुछ नहि जानता. ३० नवम्बर को उनकी ४८वी जन्मजयंती एवं ५वी पुण्यतिथी पर उनको याद करके उनके बारे मे लोगो को बताने का प्रयास किया है.