क्या वो प्यार था ..

(19)
  • 8.7k
  • 1
  • 1.8k

उसे क्या बताती और वो खुद जानती ही थी कि वो प्यार ही था जो वह भूल नहीं पाई कभी पराग को ,एक बार उसने खुद ही कहा था कि हम औरतों के दिल में कई चेम्बर होते है एक में उसकी गृहस्थी और एक में उसका मायका ,सखियाँ होती है और जो दिल का जो तिकोना हिस्सा होता है उसमे उसकी अपनी कुछ छुपी हुई यादें होती है जिनको वो कभी फुरसत में निकाल कर देख कर धो -पोंछ कर वापस रख देती है ..............मैंने सोचा जो लड़की प्यार को सिर्फ केमिकल -रिएक्शन मानती थी और दिल को खून सप्लाई का साधन, उसने दिल कि ऐसी व्याख्या कर दी और कहती है उसे पराग से प्यार नहीं है ! उसे तो मैंने यही समझाया और वो भी ये समझती - जानती थी कि कोई भी विधि का विधान नहीं बदल सकता है जो जिसे मिला है वो सबसे अच्छा ही मिला.