Divider

(1.8k)
  • 5.7k
  • 1
  • 1.5k

यूं कहे कि मुझ से रहा न गया, आखिर पूछ ही लिया । ओरेन्ज बोर्डर की व्हाईट सारी जरा कवर-अप करते हुए वह जरा-सी मुसकाई । फिर कुछ ईस तरह से बोली, मानो वलय की बात कोभी उसी तरह कवर-अप कर लेना चाहती हो, हमारा ये शहर कितना बदल गया सब कुछ बदला-सा लगता है, हैं ना वसुधा ...यहाँ एक नीम का पेड हुआ करता था, वो कहाँ गया ’