कोवलन की पत्नी कामाक्षी ऑपरेशन थियटर में तड़प रही है मगर डॉक्टर कुछ कर नहीं पा रहे हैं। डॉक्टरों को समझ ही नहींं आ रहा कि कामाक्षी को हुआ क्या है कोवलन निराश होकर अस्पताल परिसर में बनी एक बालाजी की मूर्ति के सामने कामाक्षी की ज़िंदगी की भिक्षा माँगने लगता है। तभी एक स्वर प्रस्फुटित होता है और....