Majma

(13)
  • 5.6k
  • 7
  • 1.1k

कहानीः— मजमा शहर के मध्य स्थित सबसे चहल—पहल वाली जगह है— वीर विनय चौक। उन्नीस सौ पैसठ के भारत पाक युद्ध में शहीद स्थानीय निवासी सेकेंण्ड लेफ्टी विनय कुमार कायस्था की पावन स्मृति में इसका नामकरण हुआ था। आज भले शहर की भौगोलिक संरचना में उल्लेखनीय विस्तार हो चुका है। पर कभी बाजार, अस्पताल,कोर्ट—कचहरी,स्कूल—कालेज कही जाना हो, तो इससे होकर ही गुजरना पड़ता था। फलस्वरूप यहॉ दिन भर भीड़—भाड़ व गहमा गहमी बनी रहती थी। ‘क्राउड—कैपसिटी‘ को भांप कर प्रारम्भ में कुछ फल वालो ने यहां ठेले लगाना चालू किया जो आज प्रशासन की मिली भगत से अघोषित फलमण्डी की