चिंता

  • 4.7k
  • 1.2k

अष्विनी की मां का बुखार जब षहर के डाॅक्टर ठीक न कर सके तो उन्हें दिल्ली के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। तमाम चैक अप, इन्वेस्टिगेषन और ब्लड रिपोर्टस् के पष्चात डाक्टरों के पैनल ने अष्विनी को अपने चैम्बर में बुलाया। ’मिस्टर अष्विनी आपकी मां को ब्लड कैंसर कन्फर्म हुआ है। मेडिकल लैंग्वेज में इसे ए पी एम एल एम फाइव कहा जाता है। षुरूआत के पंद्रह दिन रोगी के लिए बेहद खतरनाक होते हैं।