Atul Kumar Sharma ” Kumar ”

Atul Kumar Sharma ” Kumar ” Matrubharti Verified

@atulkumarsharma205722

(147k)

26

138.2k

335k

About You

लेखक के लिए आवश्यक है पाठकों के हृदय में अपने शब्दों से जगह बनाना। शब्द जो भावनाओ को अभिव्यक्ति देते हैं। शब्द जो पढ़ने वाले के हृदय में हमेशा के लिए घर बना लेते हैं। किताबी बातें ना करते हुए ऐसा कुछ सार्थक लिखना जो जन जन के जीवन की झांकी को प्रस्तुत करे। कलम से ऐसा कुछ निकले जिससे समाज मे सकारात्मक परिवर्तन आ सके। जो जन जन की भावनाओं को अभिव्यक्ति दे सके। जो पाठक का मनोरंजन भी कर सके और मार्गदर्शन भी। कम शब्दों में बहुत कुछ अभिव्यक्त कर सके।