एक जिंदगी - दो चाहतें - 44

(13)
  • 4.5k
  • 4
  • 932

एक जिंदगी - दो चाहतें विनीता राहुरीकर अध्याय-44 उस दिन यूनिट में वापस आकर सभी लोग थोड़े बहुत स्नैक्स और व्हिस्की के ग्लास के साथ अपने पेट की भूख और दिल की जलन को शांत करने की कोशिश में बैठे बातें कर रहे थे। 'कुछ नहीं सर ये लोग हमसे चिढ़ते हैं इसलिये खुद ही हमे फोन करते हैं और पेरशान करते हैं। विक्रम बोला। 'विक्रम सही कह रहा है सर। कोई नहीं है। गाँव वाले ही झूठी खबरें दे-दे कर हमें परेशान कर रहे हैं और कुछ नहीं। शमशेर ने भी विक्रम का समर्थन किया। 'नहीं ये गाँव वाले