तुमने कभी प्यार किया था? - 8

  • 8.2k
  • 2.5k

नानी तुमने कभी प्यार किया था? भाग-8उसने तीन-चार रचनाएं प्रकाशनार्थ भेजी हैं। वह आज के प्रदूषित वातावरण पर लिखता है- इस प्रदूषण भरे शहर मेंमैंने आज तारों कोटिमटिमाते पायाऔर मैं आश्वसत हुआकि मेरे शहर का प्रदूषणआज कम है,सभ्यता आज उच्चतर बिन्दु पर है, मेरी यादेंज्वालामुखी की तरह उठ बचपन में पहुँच गयी,जब स्फटिक होता था आकाशऔर तारों तक दृष्टि जापूर्ण हो जाती थी। इसी के साथ शायद उसे हमारा प्यार बड़े आयाम पर दिखता है और वह इसे व्यक्त करना चाहता है- जिस जगह परमैंने तुमसे कहा मैं तुमसे प्यार करता हूँ वह जगह अब भी सजीव हैअनुभूतियां अब भी वहाँ हैं सिसकती आँखें अब भी वहाँ चमकती हैं, कदम वहाँ