मनहूस कौन

  • 5.7k
  • 1
  • 1k

मातृभारती परिवार के दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसी गरीब और विधवा मां और बेटे की कहानी लेकर आया हूं इस कहानी को आप अंत तक पड़ेंगे तभी शीर्षक की यथार्थता समझ पाएंगे। आइए अब कहानी शुरू करते हैं और चलिए दोस्तों आप पढ़ना शुरू कीजिए । छोटे से गांव सूरजपुर में आज शहनाई की गूंज हवाओं में गुल रही है, गांव का माहौल कुछ ऐसा लग रहा है जैसे किसी लड़की की शादी हो और बारात आने वाली है। पूरा गांव दुल्हन की तरह सजा सजा सा लग