मुझे तुम याद आएं--भाग(९)

  • 4.7k
  • 2.1k

सत्या के साथ इतना कुछ घटित होने के बाद अन्जना और उसके पिता सत्या की मदद के लिए सामने आएं,अन्जना ने शहर के सबसे बड़े वकील को सत्या का केस लेने को कहा.... वकील ने मुँहमाँगी कीमत माँगी और वो सब अन्जना और उसके पिता ने दी,इधर कल्याणी पति की मौत और सत्या के जेल जाने से टूट सी गई,दिनभर उदास होकर यूँ ही बैठी रहती,ना कुछ खाती और ना कुछ पीती,कल्याणी की देखभाल के लिए सिमकी उनके पास आकर ठहर जाती,एक दो दिन रूकती फिर वापस आ जाती।। लेकिन सिमकी के हमदर्दी के बोल भी कल्याणी के