दिल की उड़ान - Novels
by Priya Talati
in
Hindi Adventure Stories
एक था राजा और एक एक थी रानी, शरू होते ही खतम हो गई कहानी. ऐसी कहानी तो हमने कितनी बार सुनी और देखी है. तो आज मैं आपको एक अलग कहानी Mr and Mrs shah की सुनाती हु. ...Read Moreदोनों एकदूजे अलग और अंजान थे. Mr shah अमीर और खडूस इंसान थे. जिसका भूतकाल मैं दिल टूट गया था. और Mrs shah की बात करे तो वो मिडल क्लास की लड़की थी और साथ मैं वो जिद्दी, अडियल लड़की थी. चलिए आज मैं आपको Mr and Mrs shah से introduce करवाती हु. गुजरात के अहमदाबाद शहर मैं व्रजचेम् कंपनी के मालिक अभिनव शाह . जो बहोत ही जानेमाने बिजनेसमैन है
एक था राजा और एक एक थी रानी, शरू होते ही खतम हो गई कहानी. ऐसी कहानी तो हमने कितनी बार सुनी और देखी है. तो आज मैं आपको एक अलग कहानी Mr and Mrs shah की सुनाती हु. ...Read Moreदोनों एकदूजे अलग और अंजान थे. Mr shah अमीर और खडूस इंसान थे. जिसका भूतकाल मैं दिल टूट गया था. और Mrs shah की बात करे तो वो मिडल क्लास की लड़की थी और साथ मैं वो जिद्दी, अडियल लड़की थी. चलिए आज मैं आपको Mr and Mrs shah से introduce करवाती हु.गुजरात के अहमदाबाद शहर मैं व्रजचेम् कंपनी के
दोनों घर मैं शादी की ज़ोरशोर से तैयारियां चल रही थी . सुबह बारात आने की ही तैयारी थी. सुबह होते ही बारात ढोल नगारे के साथ तैयार थी. दूसरी तरफ सब लोग पल्लवी को तैयार करने मैं व्यस्त ...Read Moreथोड़ी देर बार बारात आ गई और सब लोग नीचे बारात देखने चले गए. उतने मैं पल्लवी को एक कॉल आता है तो वो थोड़ा धबरा जाती हैं और रूम का दरवाजा बंध कर देती हैं. थोड़ी देर मैं वो अपना सामान पैक कर लेती हैं और वो अभिनव से लिए हुए पैसे भी ले लेती हैं. वो अपना सामान
अहमदाबाद मैं एक नई सुबह हो चुकी हैं. ये सुबह अभिनव की जिंदगी मैं एक नया पड़ाव लाने वाली हैं. सुबह होते ही अभिनव तैयार हो जाता हैं और रूम से बहार निकलकर नीचे आता हैं. उसके पापा उसके ...Read Moreदेखते हैं उससे पूछते है की " इतनी सुबह सुबह तुम तैयार हो कर कहा जा रहे हो? " तब अभिनव कहता हैं की अपना बिजनेस शरू करना चाहता हु इसलिए अभी मुझे थोड़े दिन नौकरी करनी हैं. उसके पापा ने उसको बहोत समझाया की तुम मेरी कंपनी मैं काम करो और तुम्हे पैसे की जरूरत है तो मेरे पास
अहमदाबाद शहर मैं एक नई सुबह हो चुकी थी. आज पूरे अहमदाबाद मैं सिर्फ अभिनव शाह की ही बाते हो रही थी. रेडियो और न्यूज़ वाले सब लोग अभिनव शाह का इंतज़ार कर रहे थे . अभिनव के घर ...Read Moreभी एक सोनेरी सुबह हो चुकी थी. आरोही भी भाई की कंपनी के उदधाटन के लिए तैयार थी. अभिनव और उसके पापा दोनो तैयार थे. अभिनव और उसकी फैमिली अपनी माँ से आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम मैं जाने के लिए निकलती हैं. वहा पहोचते ही सब तैयारिया हो चुकी थी. अभिनव के वहा पहोचते ही सब मीडिया वाले उसकी और चले
कल का सूरज उग चुका है और सब लोग गाव जाने के लिए तैयार है. सुबह के छ: होते ही सब अपने घर से ऑफिस आने के लिए निकल जाते हैं . सुबह के करीब सात बज गए और ...Read Moreअपना अपना सामान कार मैं रख देते है लेकिन ये क्या सब लोग आ गए लेकिन अभी तक उड़ान दिखाई नही दे रही थी. सुबह के साडे सात बज गए थे और कितने कॉल किये लेकिन वो कॉल उठा ही नही रही थी . अभिनव समय के बहोत पक्के है ये जानने के बाद भी उसने आने मैं इतनी देर
आगे हमने देखा की कैसे अभिनव ने सबको अपनी जिम्मेदारी दे दी थी। इसबार उड़ान भी समय पर तैयार थी क्योकी वो अभिनव को कोई शिकायत का मौका नहीं देना चाहती थी। सुबह होते ही सब अपने अपने काम ...Read Moreलग जाते हैं । उड़ान के लिए आज अभिनव को अपने काम से खुश करने का बहोत बड़ा मौका था। उड़ान को आज राहुल जोशी के साथ एक बहुत ही जरूरी मीटिंग में जाना था और उससे कम से कम समय में प्रोजेक्ट के लिए जरूरी सामान खरीदना था। प्रोजेक्ट का सामान सिर्फ राहुल जोशी के पास ही उपलब्ध था।
कल रात जो हुआ उसके बाद सब परेशान थे। किसी ने कुछ खाया भी नही था। उड़ान को कल पूरी रात नींद नही आती है फिर वो सोचती है की उसने कुछ गलत नही किया तो वो क्यों किसी ...Read Moreडरे!!! सुबह होते ही सब नीचे नाश्ते के लिए आते हैं। अभी भी सब लोग शांत होते हैं। सबके लिए कल रात की बात को भुलना बहुत ही मुश्किल था। उड़ान कल रात से थोड़ा बेहतर लग रही थी। तब अभिनव आता है और उड़ान के हाथ में एक पत्र थमा देता है। उड़ान वो पत्र पढ़ती है और अभिनव
हमने आगे देखा की कैसे राहुल उड़ान को परेशान कर रहा है और उड़ान उस से बचने की कोशिश कर रही होती है उतने मैं ही राहुल खून के निशान देखकर उड़ान तक पहोच जाती है। उड़ान राहुल अचानक ...Read Moreबेहोश हो जाती है। उसके पाव से खून बहने के कारण उसे दर्द होने लगता है और चक्कर आने लगते है। राहुल उसके साथ जबदस्ती करने जा ही रहा था उतने मैं दूर से कोई कार आने की आवाज़ सुनाई दी। ये सब देखने के बाद कार मैं से एक आदमी निकलता है, जिसने सूट पहना हुआ था। वो आता
आगे हमने देखा कैसे अभिनव उड़ान को फिर से जॉब पर आने के लिए कहता है लेकिन उड़ान अभी भी सोच रही होती है। सुबह होते ही सब लोग तैयार हो कर मीटिंग के लिए इकठ्ठा होते है। सब ...Read Moreउड़ान का ही इतज़ार कर रहे होते है। अभिनव को लग रहा था जो हुआ उसके बाद उड़ान ऑफिस नही आयेगी लेकिन उड़ान को ऑफिस के तैयार होकर आता देख अभिनव अचानक चौक गया। उड़ान मिताली और बाकी लोग के साथ कार मैं बैठ जाती है। मीटिंग मैं प्रोजेक्ट कामयाब हो जाता है और इस सबका रिपोर्ट उड़ान तैयार कर