इंद्र कवच - Novels
by Deepak Ranjan
in
Hindi Fiction Stories
सुबह के दस बजे इंटर साइंस कॉलेज के कैंपस में तेज कदमों से अंदर आते हुए 56 साल के प्रोफेसर भास्कर, जो आज काफ़ी परेशान दिख रहे हैं, और शायद इसी परेशानी के कारण उनके माथे से पसीना निकल रहा हैं, कुछ सोचते हुए थोड़ी जल्दीबाजी में कॉलेज के कैंपस से होते हुए अपने केबिन की तरफ जा रहे हैं ,
सामने से आ रहे दो स्टूडेंट्स प्रोफेसर भास्कर को अपने सामने आते हुए देख लेते हैं और उनसे बोलते हैं, "गुड मॉर्निंग सर"
प्रोफेसर भास्कर न ही उनकी तरफ देखते हैं और न ही उनकी विश का उनको जवाब देते हैं,
वो दोनों स्टूडेंट प्रोफेसर के इस बर्ताव के कारण थोड़े ताज्जुब में हैं, " लगता हैं आज सर का ध्यान कहीं और हैं, वरना वो हमारे विश का रिप्लाई दिए बगैर नहीं जाते थे" , दोनों स्टूडेंट्स ने आपस में बात करते हुए कहते हैं और पीछे मुड़कर प्रोफेसर भास्कर को अपने सामने से जाते हुए देखने लगते हैं,
कॉलेज कैंपस से गुजरते हुए प्रोफेसर भास्कर सीधे अपने केबिन की तरफ चले जाते हैं और अपने केबिन में पहुंचकर वो अपने केबिन का दरवाजा अंदर से लॉक कर लेते हैं,
इंद्र कवच episode no. 1- wakt aa gaya hai सुबह के दस बजे इंटर साइंस कॉलेज के कैंपस में तेज कदमों से अंदर आते हुए 56 साल के प्रोफेसर भास्कर, जो आज काफ़ी परेशान दिख रहे हैं, और ...Read Moreइसी परेशानी के कारण उनके माथे से पसीना निकल रहा हैं, कुछ सोचते हुए थोड़ी जल्दीबाजी में कॉलेज के कैंपस से होते हुए अपने केबिन की तरफ जा रहे हैं , सामने से आ रहे दो स्टूडेंट्स प्रोफेसर भास्कर को अपने सामने आते हुए देख लेते हैं और उनसे बोलते हैं, गुड मॉर्निंग सर प्रोफेसर भास्कर न ही
इंद्र कवच रात के 12 बजे जब अविनाश अपनी 8 घंटे की जॉब खत्म करता हैं और फिर बाथरूम में जाकर अपने कपड़े बदलकर और उस ड्रेस को अपने बैग में रख लेता है और स्टोर से अपने घर ...Read Moreओर निकल जाता हैं मोबाइल स्टोर से निकलकर अविनाश दौड़ते हुए सीधे बस स्टॉप पे जाकर अपने घर के लिए बस पकड़ता हैं, थोड़ी देर के बाद जब वो घर पहुंचता हैं तो देखता हैं की घर में पार्टी चल रही होती हैं वहां पर ढेर सारे लोग उस पार्टी में नाच गा रहे थे ,और घर में तेज आवाज
खोज पूरी हुई प्रोफेसर भास्कर उस रिसर्च सेंटर से अपना सारा सामान लेकर जैसे ही निकलते हैं वैसे ही वहां के चीफ सिक्योरिटी इंचार्ज वहां गेट पर दौड़ते हुए आते हैं और वहां खड़े गार्ड्स से पूछते प्रोफेसर ...Read Moreकहां गया। गार्ड्स उन्हें बताते हैं की वो अभी अभी गेट से बाहर गए हैं, उनको जाके पकड़ो वो यहां से कुछ पुरानी किताबें और कुछ रिसर्च पेपर्स चोरी करके भाग गए है , चीफ़ सिक्योरिटी इंचार्ज ने गार्ड्स से बोला , फिर गार्ड्स उनका पीछा करते हैं लेकिन शायद उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाता
कॉलेज में पंगा क्या बे तेरी हिम्मत कैसे हुई मेरे कपड़ों पे खाना गिराने की , उस सीनियर ने कहा, अविनाश उससे सॉरी बोलने लगता हैं लेकिन वो सीनियर उसकी कुछ बात सुनने ...Read Moreतैयार नहीं होता हैं और उसे बुरी तरह मारने लगता हैं, ये सारा माजरा नैना दूर दूसरे टेबल पर बैठ कर देख रही थी लेकिन वो कर भी क्या सकती थी उसे अविनाश को ऐसा पीटते हुए देख कर बहुत दुख हो रहा था, थोड़ी देर के बाद पीछे से एक आवाज आती हैं, स्टॉप इट
Avi got power's part 1 जैसे ही वो सीनियर अविनाश के तरफ लोहे का डंडा उठाकर मारने ही वाला होता हैं की तभी अविनाश उससे पूछता है, तुम मुझे यहां पर क्यों लाए हो और ...Read Moreमारना क्यों चाहते हो, मैने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है, वो प्लेट जो तुम पर गिरी थी वो मैंने जान बुझकर नहीं गिराई थी वो तो गलती से तुमपे गिर गई थी और मैंने तुमसे उसके लिए माफी मांगी भी थीं , फिर वो सीनियर अविनाश से बोलता हैं, तुम्हारी वजह से कॉलेज में सब के सामने मेरी कितनी बेइजत्ती हुई
Avi got power's part 2 तब प्रोफेसर भास्कर उससे बोलते हैं, तुम्हें पता भी हैं की इसका तुम्हारे हाथ पर होने का क्या मतलब हैं अविनाश, ये निशान जिस किसी के भी शरीर पर होता हैं सिर्फ ...Read Moreही इस इंद्र कवच को पाने का और इसकी शक्तियाँ इस्तेमाल करने की आज्ञा होती हैं और अगर ये इंसान चाहे तो अपने इस कवच को किसी और को दे सकता हैं,लेकिन ये अगर तुम्हारे पास हैं इसका मतलब ये हैं की तुम्हारे परिवार में से कोई न कोई देवताओं के वंश का हैं इसलिए इसपर सिर्फ तुम्हारे परिवार के लोगों
It's time for Power testing सुबह जब अविनाश अपने बिस्तर पे सो रहा था तब उसे सपने में वहीं दृश्य दिखाई दे रहा था जिसमे वो सीनियर उसे कॉलेज के कैंटीन में पीट रहा था और वो उससे बचने ...Read Moreकोशिश कर रहा था और फिर सपने में ही वो उस सीनियर से बचने के लिए अपना हाथ पैर चलाने लगता है फिर अचानक से उसकी नींद टूट जाती हैं और वो उठ जाता हैं , और फिर उसे समझ में आता हैं की ये बस एक सपना था और कुछ नहीं, फिर वो अपने बिस्तर से उठकर सीढ़ियों से
It's time for action उधर प्रोफेसर भास्कर अपने घर में बने सीक्रेट लैब में कुछ सर्च करने में लगे हुए थे और इधर अविनाश और उसका दोस्त सूरज कॉलेज से निकलकर घर जाने के लिए रोड पर आ चुके ...Read Moreफिर जैसे ही दोनों कुछ देर के बाद जब वो हाईवे पर पहुंचते हैं वैसे ही एक कार तेजी से उनकी तरफ़ आकर रुकती हैं और वो दोनों डर जाते हैं फिर अविनाश अचानक से उनको बोलता हैं, अबे अंधा हैं,क्या ऐसे गाड़ी चलाई जाती है, पता नहीं इन सबको गाड़ी चलाने का लाइसेंस कौन दे देता हैं , फिर
Yaadein जैसे ही कॉलेज खत्म हुई वैसे ही अविनाश,सूरज और बाकी बच्चे अपने घर की ओर जाने लगे, लेकिन अविनाश के मन में एक अजीब सी बेचैनी थी और वो प्रोफेसर भास्कर के लिए थी वो बस इसी चिंता ...Read Moreथा की आज कल प्रोफेसर भास्कर कॉलेज क्यों नहीं आ रहे हैं कहीं उनके साथ कुछ ऐसा वैसा तो नहीं हो गया न, या फिर वो किसी दूसरी मुसीबत में न फस गए हो। फिर वो कुछ सोचते हुए सूरज से बोलता हैं, यार मुझे कुछ अजीब सा लग रहा है मैं सोच रहा हूं की एक बार प्रोफेसर
It's time to transform रात में असाइनमेंट कंप्लीट करने के बाद अविनाश अपने कमरे में लगा हुआ कंप्यूटर ऑन कर लेता हैं और फिर वहां पर अलग अलग तरह के सुपर हीरो के कॉस्ट्यूम्स खोजता हैं, लेकिन वो सब ...Read Moreकुछ अलग नहीं लगते हैं, क्योंकि अगर वो उनके जैसे ही कॉस्ट्यूम्स पहनेगा तो उन्हीं के जैसा दिखेगा न की उनसे अलग और उसे तो उन सब लोगो से अलग दिखाई देना था , इसलिए वो एक सादा कागज और एक पेंसिल लेकर अपना स्पेशल सूट बनाने लगता हैं,और फिर वो एक सूट का चित्र बनाता हैं , जिसमें उसने
Vakt aa gaya hai फिर दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं और फिर अपना नाश्ता करके घर की तरफ निकल जाते हैं, थोड़ी देर के बाद जब अविनाश अपने घर पहुंचता हैं तब वो देखता हैं की उसकी ...Read Moreमां किसी से फोन पर बातें कर रही थी, और फिर अविनाश उनकी नज़रों से बचते हुए सीढ़ियों से उपर अपने कमरे में जाने लगता हैं लेकिन उसकी मां देख लेती हैं और फिर उसे आवाज़ देकर रोकती हैं, अवि जरा इधर आना , फिर वो फोन पर बोलती हैं, चल ठीक हैं बाकी बातें शाम में करूंगी ok bye , उसके
Time for real action सुबह होते ही अविनाश की नींद अचानक से खुल जाती हैं और उसकी नींद से जागते का कारण कुछ और नहीं बल्कि उसकी सौतेली मां होती हैं, जोकि नीचे से उसे आवाज लगा रही होती ...Read Moreफिर जब उसकी नींद खुल जाती हैं तो वो अपनी सौतेली मां की पुकार का ज़वाब देता हैं और बोलता हैं, जी मां अभी आया , और फिर वो अपनी आंखें मलते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरता हुआ आता हैं और पूछता हैं, हां मां आपने मुझे बुलाया, आपको कुछ काम था क्या मुझसे , उसकी मां उससे
Suit is ready part 1 जैसे ही वो स्टूडेंट उनके पास आता हैं तो उनको विश करता हैं, गुड ऑफ्टरनून सर , सर आप यहां पर कुछ सामान खरीदने आए थे क्या वैसे आप कुछ दिनों से ...Read Moreलेक्चर्स लेने के लिए नहीं आ रहे थे तो मैंने सोचा की कहीं आपकी तबियत तो खराब नहीं हो गई न या कहीं आप आउट ऑफ टाउन तो नहीं चले गए न , गुड ऑफ्टरनून , नहीं नहीं मेरी तबियत बिलकुल ठीक हैं वो ज़रा मैं अपने पर्सनल काम से कुछ दिनों के लिए यहां से बाहर चला गया था
Suit is ready part 2 खाना खाकर अविनाश जैसे ही अपने कमरे में जाता हैं, तो उसे थोड़ी थकान सी महसूस होती हैं, क्योंकि आज उसने कुछ ज्यादा ही पैदल चल लिया था, पहले तो कॉलेज से घर तक ...Read Moreफिर उस कपड़े के मार्केट में इसलिए उसके पैरों में काफी दर्द हो रहा था,और इसी कारण वो कमरे में आते ही फैन चालू करके अपने बिस्तर पर लेट जाता हैं, थोड़ी देर में उसे नींद आ जाती हैं और वो सो जाता हैं, अगली सुबह जब वो नींद में होता हैं और अचानक से वो नींद में कुछ बड़बड़ाता
Mehnat rang lai 1 खाना बनाकर वो अपने छोटे भाई के लिए लेकर जाता हैं और फिर वापस अपने कमरे में आकर बैठ जाता हैं और फिर सोचने लगता हैं की वो उस सूट को खरीदने के लिए पैसे ...Read Moreसे लायेगा, और फिर थोड़ी देर के बाद उसके पेट में भूख की वजह से आवाज आने लगती हैं, और फिर वो अपनेआप से बोलता हैं, बेटा अविनाश खाली पेट तेरा दिमाग सही से काम नहीं करेगा इसलिए चल कुछ खा ले और फिर आराम से सोचा जायेगा की पैसों का इंतजाम कहां से आयेगा , फिर वो मायूस सा
Mehnat rang lai 2 जल्दी से मेरे घर पहुंच,मैं पैसे लेकर आता हूं , थोड़ी देर के बाद जब सूरज अपने घर पहुंचता हैं तो देखता हैं की उसका दोस्त अविनाश पहले से ही बैग लेकर बाहर गेट ...Read Moreउसका इंतजार कर रहा हैं और फिर सूरज उसके पास जाता हैं और उससे बोलता हैं, तू यहां पर क्यों खड़ा हैं तुझे तो मैने घर पर रुकने को बोला था , अब चल अंदर , फिर अविनाश बोलता हैं, देखो मेरे पास टाइम कम हैं और मुझे जल्दी से जल्दी वो सूट खरीदना हैं इसलिए अब चल जल्दी
Ye aag kisne lagai थोड़ी देर के बाद अविनाश अपने घर पहुंच जाता हैं और जल्दी से अपने कमरे में जाकर अपने कपड़े बदलकर सीधा किचन की तरफ़ जाता हैं और फिर खाना बनाने में जुट जाता हैं थोड़ी ...Read Moreमें वो खाना बनाकर एक प्लेट में परोसकर सीधे अपने मां के कमरे में जाता हैं और बोलता हैं, खाना तैयार हो गया हैं अंशु लो अब जल्दी से खा लो... , इतना बोलते ही वो जब अपनी नजरें उपर करता हैं तो देखता हैं की उसके पापा पहले से ही घर में मौजूद हैं और वो उनको देखकर
Our hero is back सूरज हमें उन लोगों को बचाना होगा यार वो लोग खतरे में हैं, चल जल्दी से तेरे घर चलते हैं और फिर उस सूट को पहनकर इन लोगों को बचाते हैं , ...Read Moreबोलकर दोनों सूरज के घर पर जाते हैं और फिर उसके रूम में जाकर अविनाश उस सूट को पहन लेता हैं और फिर जैसे ही वो मास्क पहनता हैं , अचानक से उसके सीने पर लगे कवच से एक रौशनी चमकती हैं जो उस सूट से होकर बाहर निकलती हैं और बाहर उस कवच के डिजाइन पर ऐसे पड़ती हैं, की जैसे
Titan A place of aliens टाइटन, जो की एलियंस का आशियाना हैं और हमारे ग्रह से लाखों करोड़ों किलोमीटर्स की दूरी पर हैं और एलियंस ने यहां पर अपना आशियाना बना रखा हैं। ये एलियंस और कुछ नहीं बल्कि ...Read Moreअसुर ही हैं जो की सदियों पहले दैत्य गुरु शुक्राचार्य के श्राप के कारण हमारी पृथ्वी को छोड़ कर किसी और जगह पर बसने के लिए चले गए थे, और इसी कारण से वो हम इंसानों से साइंस और टेक्नोलॉजी में काफ़ी ज्यादा आगे हैं और उनके सोचने, समझने, लड़ने में हम लोगों से काफ़ी आगे हैं। टाइटन पर एलियंस
Maa ki diary थोड़ी देर के बाद दोनों खाना खाकर उस रेस्टोरेंट से बाहर निकल जाते हैं, और फिर नैना अविनाश से बोलती हैं, अवि क्या तुम्हारा घर यहां से ज्यादा दूर हैं , फिर अविनाश ...Read Moreहैं, ये अचानक से मेरे घर के बारे में क्यों पूछ रही हैं, कहीं इसे मेरे घर जाकर मेरे फैमिली वालों से मिलने की इच्छा तो नहीं हैं न , अगर मैं इसे अपने घर लेकर गया और फिर मेरी खडूस मां ने कुछ उल्टा सीधा बोल दिया तो बात और बिगड़ जाएगी,उससे अच्छा हैं की जब ये मेरे घर चलने
Maa ka raaz इधर अविनाश अपने कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने में लगा हैं और उधर टाइटन पर साइंटिस्ट की टीम ने पता तो लगा लिया हैं की ये सिग्नल्स उनके प्लेनेट से लाखों करोड़ों किलोमीटर दूर पृथ्वी से ...Read Moreरहे हैं लेकिन वो ये नहीं पता कर पाए की उसे कौन इस्तेमाल कर रहा हैं, कोई देवता या कोई मानव, फिर एक सोल्जर चीफ़ के पास आता हैं और उसे सैल्यूट करता हैं और फिर बोलता हैं, सर सिग्नल्स की एक्जैक्ट लोकेशन तो ट्रेस नहीं हो पाई , क्योंकि वो एक जगह से नहीं आ रहा हैं, उसकी
Mom's Secret Lab हां ये सच हैं की ये बात तूमने मुझसे जब भी पूछी हर वक्त मैंने तुम्हें कुछ न कुछ बहाना ही बनाया हैं की, आज नहीं कल बता दूंगा, या फिर कभी, क्योंकि मैं अगर ...Read Moreउस वक्त जो बात बताता वो शायद तुम्हारे समझ में नहीं आती लेकिन अब तुम बड़े हो गए हो और अब तुम्हें अच्छे - बुरे, झूठ- सच इन सारी बातों की समझ हो गई हैं, इसलिए मैं तुम्हें आज वो सारी बातें बता दूंगा, ये बात उस समय की हैं जब मेरी और तुम्हारी मां शादी हो गई थी और ,
Secret lab mil gayi अविनाश ये सारी बातें सोच ही रहा था था की तभी स्टडी टेबल पर रखा उसका मोबाइल रिंग करने लगता हैं शायद किसी ने कॉल किया होगा उसे , फिर वो अपने ख्यालों से बाहर ...Read Moreहैं और उस डायरी को बंद करके वहीं बिस्तर पर रख देता हैं और फिर बिस्तर से उठकर अपने स्टडी टेबल तक जाता हैं और फिर उस टेबल पर रखा हुआ अपना मोबाइल उठाकर देखता हैं, उसमें किसी और का नहीं बल्कि सूरज का ही नंबर फ्लैश हो रहा था, फिर वो कॉल रिसीव करता हैं और बोलता हैं,
Secret lab mil gayi part 2 इतना सोचकर अविनाश नैना से बोलता हैं, नैना वो मैं अपने घर में...... , की तभी नैना उसे बीच में ही रोक देती हैं और उससे बोलती हैं, ...Read Moreसर का दिया हुआ सारा असाइनमेंट बनाया हैं न और उसमें question no. 5 और 9 बनाया हैं या फिर नहीं , हां बनाया हैं और वो दोनों questions भी , जैसे ही अविनाश उससे ये बातें बोलता हैं, नैना उसे उसका हांथ पकड़कर अपने साथ क्लास रूम तक लेकर चली जाती हैं और फिर जैसे ही वो देखती हैं की कॉलेज
Ab ye kon si aafat hai ये देख सूरज मेरी मां शायद इसी कुर्सी पर बैठ कर काम करती होंगी , अविनाश ने कहा, इसी बीच सूरज उस बड़े से लैब में दूसरी तरफ बाकी की चीजों को ...Read Moreदेख रहा होता हैं और जब अविनाश उससे बोलता हैं तो वो बिना उसकी तरफ देखे ही उसे बोल देता हैं, हां सही कहा तूने , लेकिन अभी भी उसका ध्यान दूसरी तरफ ही होता हैं , फिर इसी बीच सूरज का हांथ एक बड़े से बटन पर पड़ता हैं और वो बटन उससे दब जाता हैं, जिससे की एक बड़े से
Aliens aa gaye इधर कैप्टेन स्पाइक और कैप्टेन रोडी प्लेनेट अर्थ पर लैंड कर चुके हैं और उन्होंने अपनी स्पेस क्राफ्ट को एक घने जंगल में लैंड करवा चुके हैं, जहां आस पास कोई भी इंसानी बस्ती का नामोनिशान ...Read Moreहै, दूर दूर तक सिर्फ जंगल ही जंगल हैं जहां पर उन्हें कोई भी इंसान दिखाई नहीं देता हैं। स्पेस क्राफ्ट जहां पर लैंड करता हैं वहां पर आस पास के घांस और छोटे पौधे उस स्पेस क्राफ्ट के इंजन से निकली आग के कारण जल जाते हैं, और वहां आस पास धूल की आंधी उड़ने लगती हैं। उसके बाद
Ye kya hai " हां सही कहा तूने मैं भी सोचा की वो अपनी किसी सहेली का इंतजार कर रही हैं, मुझे क्या पता था की वो मेरा ही इंतजार कर रही थी कॉलेज गेट के पास", अविनाश बोलता ...Read More" वैसे जब तू उस रोबोट के साथ लड़ाई कर रहा था तब तेरा सूट तो ठीक था ना, मैंने टीवी पर देखा था की वो तुझे बहुत मार रहा था, कहीं इसी लड़ाई में तेरा सूट तो नहीं फट गया न, क्योंकि वो बहुत ही सस्ता वाला सूट था, और अगर वो फट गया तो फिर से हम दोनों
Kam Mil Gaya " अरे अरे भाई साब ये आप क्या कर रहे हो, मुझे नीचे उतारो, छोड़ो मेरा कॉलर, छोड़ो, अरे कोई हैं... बचाओ बचाओ मुझे इस आदमी से, ये मेरी जान ले लेगा", उस वेटर ने कहा, ...Read Moreवेटर को इस तरह से हवा में उठाया हुआ देखकर आस पास के लोग कैप्टेन स्पाइक को हैरानी भरी नजरों से देखने लगते हैं। फिर कुछ लोग जो उस होटल में अपने टेबल पर बैठ कर खाना खा रहे थे वो आपस में बातें करने लगते हैं, " अरे बाप रे कौन हैं ये आदमी, देखो तो कैसे उस वेटर
Oo to ye hai vo कॉलेज में सारे क्लासेस खत्म होते ही अविनाश और सूरज कॉलेज से निकलकर अपने घर की तरफ चल देते हैं , थोड़ी दूर चलने के बाद रास्ते में उन्हें एक भीड़ नजर आती हैं ...Read Moreफिर जब दोनों उस भीड़ के पास जाते हैं और फिर अविनाश वहां पर एक आदमी से जाकर पूछता हैं, " अंकल यहां पर इतनी भीड़ क्यों लगी हुई हैं कुछ हुआ हैं क्या यहां पर" , " अरे बेटा यहीं पास के एक स्कूल में कुछ अपराधियों ने वहां पर सारे छोटे बच्चों को बंदूक की नोक पर अपने
Ye Video Kisne Banaya इधर सतीश यानी की कैप्टेन स्पाइक अपने उस न्यूज चैनल के ऑफिस में चला जाता हैं, और फिर वहां जाकर वो सीधे मनीष कुमार के केबिन में चला जाता हैं, और उसके साथ उसका कैमरे ...Read Moreबैग भी होता हैं जो उसने अपने कंधे पर डाल रखा था, मनीष कुमार उसे अचानक से अपने केबिन में देखते ही गुस्से में आ जाता हैं, क्योंकि सतीश ने बिना गेट खटखटाए ही उसके केबिन में एंट्री कर दी थी , और वो अपने ऑफिस में कुछ देरी से भी पहुंचा था, " ओ तो अब आ रहे हो
Ye to tention vali baat hai " एक काम करता हूं, सूरज को कॉल करता हूं, शायद उसे पता होगा कि इस सिचुएशन में मुझे क्या करना चाहिए" , इतना सोचकर अविनाश सूरज को कॉल लगा देता हैं, " ...Read Moreसूरज, हां सुन न यार एक प्रोब्लम हो गई हैं" , अविनाश ने कहा, " हां बोल अविनाश, क्या प्रोब्लम.... फिर से, यार तेरा नाम अविनाश किसने रख दिया यार तेरा नाम तो प्रॉब्लम्स की दुकान होना चाहिए था, तू हमेशा किसी न किसी मुसीबत में पड़ ही जाता हैं या फिर किसी मुसीबत को खुद का पता दे देता
Professor kuch chipa rahe hai " वो देख वो रहा केबिन , शायद वहीं पर बैठा होगा वो" , सूरज ने कहा, " हां शायद, अब तो अंदर जाने पर ही कुछ पता चल पाएगा", अविनाश ने कहा, उसके ...Read Moreवो दोनों उस केबिन के अंदर जाते हैं, और फिर दोनों जैसे ही अंदर जाते हैं वो देखते हैं कि अंदर एक आदमी बैठा होता हैं और अपने कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहा था और फिर जैसे ही वो इन दोनों को अंदर आते हुए देखता हैं, तो पूछता हैं, " यस आप लोग कौन हैं, और यहां पर
Kon hai ye aadmi कल शाम की थकान के कारण अविनाश को जल्दी नींद आ जाती हैं और वो सो जाता हैं और फिर अगली सुबह जब वो अपने बिस्तर पर से उठता हैं, और अपनी आंखे मलते हुए ...Read Moreवो अपने कमरे की घड़ी में समय देखता हैं तो उसमें सुबह के सात बजे थे, टाइम देखकर उसका एक मन तो हुआ की दोबारा सो जाया जाए लेकिन जब वो दोबारा अपने बिस्तर पर लेटने जाता हैं, तो उसे अपनी सौतेली मां का ख्याल आता हैं और फिर वो अपने आप से बोलता हैं, " नहीं अवि ये सोने
Aliens ka gussa कॉलेज की सारी क्लासेस खत्म होते ही अविनाश, सूरज और बाकी के स्टूडेंट्स अपने घर की तरफ चल देते हैं और फिर अविनाश और सूरज घर जाते वक्त रास्ते में बातें करने लगते हैं, " यार ...Read Moreआदमी कहीं दिखाई नहीं दे रहा हैं, कहां चला गया वो" , सूरज ने अविनाश की टांग खींचते हुए कहा, और अविनाश की तरफ देखते हुए हंसने लगा, " तुझे मजाक सुझ रहा हैं, सुबह मेरे साथ घर से कॉलेज आता न तब तुझे पता चलता की मैं कितना डर गया था, उस समय जिस समय उस पागल आदमी ने
Aliens ki planning अविनाश अपने किचन में अभी शाम का खाना बना ही रहा हैं की अचानक से उसके पॉकेट में उसका फोन बजने लगता हैं, ऐसे तो अविनाश जब भी घर पर रहता हैं तब वो अपना फोन ...Read Moreकमरे में अपने टेबल पर ही रख कर छोड़ देता हैं लेकिन पिछली बार जब सूरज ने उसे समझाया था की कम से कम वो अपना फोन अपने पास रखे ताकि अगर कुछ इंपोर्टेंट काम हो तो वो उसे तुरंत कॉल कर सके और वो काम बिना किसी देरी के हो जाए, इसलिए इस बार उसने अपना फोन अपने पास
Aliens ka hamla इधर अविनाश अपने पापा सौतेली मां और छोटे भाई अंशु के साथ अपने घर से पार्क में जाने के लिए निकल चुका हैं और दूसरी तरफ़ कैप्टेन रोडी अविनाश से बदला लेने के लिए सारी तैयारी ...Read Moreउस जंगल से बाहर शहर में पहुंच चुका हैं, लेकिन उसे समझ में नहीं आ रहा हैं की वो सुपर हीरो कश्यप यानी की अविनाश को अपने सामने कैसे बुलाए, फिर उसे एक बात याद आती हैं, और वो सोचने लगता हैं, " पिछली बार जब उन सभी छोटे बच्चों को उन अपराधियों ने बंधक बना कर रखा था तभी
Aliens ka hamla part 2 इधर उन पुलिस वालों को पीछे जाते हुए देख कर कैप्टेन रोडी को और भी गुस्सा आ जाता हैं, और वो उन पुलिस वालों के पीछे पीछे जाने लगता हैं, और उस भयानक दानव ...Read Moreइस तरह से अपने पीछे आते देखकर पुलिस वाले डर जाते हैं और अपनी गाडियां तेजी से भगाने लगते हैं, लेकिन ये क्या ये दानव तो फिर भी उनकी तरफ तेजी से आगे बढ़ता जाता हैं और एक अजीब तरह की आवाज निकालने लगता हैं, फिर अचानक से उस बड़े से दानव को एक बड़ा सा पत्थर आकर लगता हैं,
Ghar par hi thik the थोड़ी देर के बाद अविनाश हवा में तेजी से उड़ता हुआ अपने घर की छत पर उतरता हैं और फिर सीढ़ियों से नीचे अपने कमरे में चला जाता हैं, वहां पर जाकर वो अपना ...Read Moreहीरो वाले कपड़ों को खोलकर एक बक्से में डाल देता हैं और फिर वापस से वहीं कपड़े पहन लेता हैं, जिसे पहन कर वो पार्क में घूमने के लिए जाने वाला था, और फिर अविनाश अपने चेहरे पर एक रूमाल बांध कर वापस से अपने घर की छत पर जाता हैं और फिर वहां से हवा में उड़ता हुआ सब
Chalo shukar hai अपने सीक्रेट लैब के अंदर जाने के बाद प्रोफेसर भास्कर देखता हैं की उसके लैब के एक्सपेरिमेंट टेबल पर एक डिवाइस रखी हुई होती हैं और ये आवाज उसी छोटी डिवाइस से आ रही थी, फिर ...Read Moreभास्कर एक्सपेरिमेंट टेबल के पास जाता हैं और फिर उस डिवाइस से एक चार्जिंग कोड वाले वायर को निकाल देता हैं, और फिर उस डिवाइस को देखकर हंसने लगता हैं, और फिर अपने आप से बोलता हैं, " हा हा हा हा हा हा फाइनली, ये डिवाइस अब सही से काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, और अब उस
Mai tera bap hun इधर सुबह हो चुकी हैं और कैप्टेन स्पाइक अभी भी उसी पहाड़ी पर मौजूद हैं और अपने दोस्त और अपने प्लेनेट टाइटन के एक वासी यानी की कैप्टेन रोडी से जुड़े सबूतों को अभी भी ...Read Moreरहा हैं, लेकिन उसे सिवाय अविनाश के खून के बूंद के कुछ नहीं मिलता हैं, और फिर अचानक से कैप्टेन स्पाइक को उस पहाड़ी पर कुछ और सबूत मिलता हैं, ये सबूत कुछ और नहीं बल्कि अविनाश के सर का एक बाल होता हैं, जो की लड़ाई के वक्त वहीं पहाड़ी पर एक छोटे से पौधे के उपर गिर गया
Kahan khoje use कैप्टेन स्पाइक को अभी कुछ दिनों पहले ही इस न्यूज चैनल में नॉर्मल कैमरा मैन से एक सीनियर कैमरा मैन बनाया गया हैं और जब से उसे ये पोस्ट मिली हैं वो अपने काम में इतना ...Read Moreगया हैं की उसे उस इंद्र कवच धारण करने वाले इंसान यानी की अविनाश के बारे में सोचने के लिए फुरसत ही नहीं मिल रही हैं और वो दिन रात बस अपने ऑफिस में बैठ कर लगातार काम किए जा रहा हैं , इस वक्त सुबह के दस बजे हैं और आज भी वो अपने ऑफिस में काम में ही
Chief guest इधर न्यूज चैनल में चैनल हेड मनीष कुमार अपने केबिन में बैठा हुआ हैं और वो इस वक्त काफ़ी टेंशन में हैं, वो इस वक्त अपने चैनल की पॉपुलैरिटी बढ़ने के लिए अलग अलग तरह के आइडिया ...Read Moreसोच रहा हैं जिससे की वो अपने चैनल को टॉप पोजिशन पर पहुंचा दे, लेकिन अगर कोई तरीका नहीं मिला तो उसे अपने चैनल से बाकी सारे लोगों को निकालना होगा, उसके बाद वो कुछ सोचते सोचते अपने केबिन से बाहर आ जाता हैं, उसके बाद वो अपने ऑफिस के एडिटिंग रूम में जाता हैं और वहां पर बैठे हुए
Mujhpe bharosa rakhiye जब से चैनल हेड मनीष कुमार ने अपने चैनल के सारे स्टाफ्स को ये बोला हैं की हमें उस सुपर हीरो कश्यप को ढूंढ कर अपने चैनल के नए शो को करने के लिए उसे मनाना ...Read Moreतब से ही चैनल के सारे लोग उस सुपर हीरो कश्यप को खोजने के लिए तरह तरह के प्लान्स बना रहे हैं और जगह जगह सोशल मीडिया में ये बात फैला रहे हैं की उनके चैनल में नया शो शुरू होने वाला हैं और उसका चीफ गेस्ट सबका चहिता सुपर हीरो कश्यप हैं, और इधर ऑफिस के बाकी लोग उस
Ye sab aaj hi hona tha kya इधर प्रोफेसर भास्कर अपने घर पर बने सीक्रेट लैब में अभी भी कुछ काम कर रहा था और अपने सूट को परफेक्ट बनाने में लगा हुआ था, और अपने आप से बातें ...Read Moreजा रहा था, " वो डीन का बच्चा खुद को ज्यादा काबिल समझता हैं, और सोचता हैं की सारे प्रोफेसर उसके गुलाम हैं और वो जो चाहे जैसा चाहे कर सकता हैं, तो मेरी भी बात याद रखना , मुझे तुम्हारे नीचे दब कर अब और काम नहीं करना हैं, और इसके लिए तुम मुझे अपने कॉलेज से निकाल भी