छात्राओं के लिये प्रश्न पत्र

  • 5.2k
  • 1
  • 1.6k

छात्राओं से पूछे प्रश्न समाज शास्त्र के किताबी ज्ञान पर आधारित न होकर आसपास के अनुभव और अपने विवेक पर आधारित है वस्तुतः प्रश्न ही उत्तर है यही बात छात्रों के प्रश्नपत्र पर भी लागू होती है ,इन प्रश्नों में गहरा व्यंग्य है जो पढ़ेगा समझ जायगा इसी तरह भारतीय राजनीति के प्रश्नों के माध्यम से राजनीति पर व्यंग्य किया गया है ,प्रत्याशी से पूछताछ भी राजनैतिक व्यंग्य है , धर्म संस्कृति पर भी प्रश्नों के माध्यम से करारा व्यंग्य किया गया है सारे व्यंग्य समकालीन सन्दर्भ के हैं