उजाले की ओर –संस्मरण

  • 3.1k
  • 1.1k

---------- मित्रों ! स्नेहपूर्ण नमस्कार जीवन की गति न्यारी मितरा ---सच, मन कितनी बार झूमता है-झूलता है, चहकता है -महकता है, रोता है-सुबकता है और फिर शिथिल होकर बैठ जाता है | यानि पूरे जीवन भर इसी ग्राफ़ में ऊपर-नीचे होता रहता है | कोई एक मन नहीं, इस दुनिया में जन्म लेकर अंतिम क्षण तक जीने वाले सभी मन जो पाँच तत्वों से निर्मित इस शरीर में कुलबुलाते रहते हैं | अधिक तो ज्ञान नहीं है किन्तु मन की परिभाषा कुछ ऎसी समझ में आती है कि मन अर्थात मस्तिष्क की वह क्षमता जो मनुष्य को चिंतन, स्मरण, निर्णय,