तेरे इंतजार में....

(5)
  • 15.6k
  • 1
  • 7.5k

रुम नं १३ एक रहस्यमय कमरा था । जिसके साथ कई धारणा ए जुड़ी हुई थी। एक प्रेमियुग्ल की कहानी । एक लड़की की आत्महत्या की कहानी! । एक रहस्यमय रास्ते की कहानी । और एक प्रेमी की सदियों से इंतजार की कहानी इसी कमरे से शुरू होती है । बॉम्बे एक एसा शहर जहां कभी रात नहीं होती यहां हर कोई सपनों की दुनिया में जागता है। और उसे पूरा करने के लिए जान लगा देते हैं। जितनी चमकदमक है इस शहर में उतना ही अंधेरा है । अपने खवाबो को पूरा करने के लिए अनामी भी लखनऊ से बॉम्बे आयी थी। कांताविलास चोल जहा काफी फैशन डिजाइनर फेमस हो चुके हैं। उनमें से एक है अथर्व शर्मा...।अनामी के लिए सब कुछ उसकी रात दिन सुबह शाम वह सांस लेना भूल जाए पर अथर्व शर्मा को नहीं भूल सकती । इसीलिए अनामी अपने ख्वाब की शुरुआत यही से करना चाहती थी। तो अब देखते है आगे क्या होगा ।

1

तेरे इंतजार में.... - 2

अनामी जैसे तैसे खुद को संभालते हुए अथर्व के ऑफिस पहुंचती है! । वह ऑटो से उतरकर जैसे ही बिल्डिंग की ओर देखती है उसकी आंखो में एक अलग भाव उमड़ रहा था। मानो इतने सालो से जो उसका ख्वाब था वह ख्वाब आज पूरा हो गया है लेकिन फिर भी उसे यकीन नहीं हो रहा था की वह अथर्व के ऑफिस के सामने खड़ी है। और उसे अथर्व के साथ काम करने का मौका मिला है। वह बस बिना किसी हरकत के सामने बिल्डिंग को देखे जा रही थी। तभी ऑटो वाले भैया उसे आवाज देते है। जिस ...Read More

2

तेरे इंतजार में.... - 3

अनामी अपने काम में व्यस्त ही थी की उसे पता ही नहीं चला की लंच ब्रेक का टाइम हो है। पहला दिन इतना व्यस्त जाएगा ये उसने सोचा नहीं था। क्योंकि अगर वह लोग इंटर्न को इतना काम देते है तो पता नहीं जो हेड डिजाइनर है उनका क्या हाल होता होगा। वह हाथ को ऊपर की और करते हुए आलस दूर ही कर रही थी की पीछे से आवाज आती है "भाऊऊऊऊ" । वह डर की वजह से चेयर से गिरने ही वाली थी की... कोई उसका थाम लेता है। जब वह गुस्से में पीछे मुड़कर देखती है ...Read More

3

तेरे इंतजार में.... - 4

अथर्व अपने ऑफिस के कोरिडोर से एक बड़ी सी स्क्रीन पर ऐसे ही केंटीन में बैठे स्टाफ देख रहा सारा स्टाफ शांति से खाना खा रहा था। तभी उसका ध्यान एक टेबल की ओर जाता है। जहां एक लड़का लड़की किसी बात पे शायद झगड़ रहे थे। वह यह देखकर मुस्कुरा देता है। " आज कल के कपल और उनके चोंचले " मन ही मन सोचता है। अभी भी उन लोगों की शक्ल दिखी नहीं थी! । सिर्फ पीठ ही दिख रही थी । तभी वह लड़का लड़की का हाथ पकड़कर भाग रहा था! शायद वह लोग टैरेस की ...Read More