चीन(China) के वुहान प्रान्त से शुरू हुआ कोरोना-वायरस(COVID -19) या ये कहें कोरोना संक्रमण आज भारत समेत दुनिया भर के अनेक देशों जैसे कि ईरान, इटली, दक्षिण कोरिया तथा यूरोप और अमेरिका जैसे महाद्वीपों के कई भागों में स्वास्थ्य और जीवन के लिये गंभीर चुनौती बनकर खड़ा है. पूरी दुनिया में इसका असर अपने जोरों पर है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक Coronavirus के 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं इसके साथ-साथ ही 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं, गृह मंत्रालय ने Corona को आपदा घोषित कर दिया है और विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इसे Pandemic यानि ‘महामारी’ घोषित कर दिया है. Italy में तो Lockdown यानि लोगों के घरों से बाहर निकलने तक पर पाबन्दी लगा दी है और पूरे विश्व में Corona Medicine से लेकर Corona Treatment और Corona के Economy पर होने वाले प्रभावों पर जम के चर्चा हो रही है. ऐसे में इस बीमारी के प्रभावों और दुष्परिणामों को समझना हम सभी के लिए और भी जरूरी हो जाता है. पूरे देश में हम सभी के Favourite जोश Talks परिवार के सभी Languages में 70 लाख से ज्यादा Subcribers हैं, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बन जाती है अपने सभी सदस्यों को Corona के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें और Corona के बारे चल रहे Corona Myths से बचें. आज जोश Talks Special में Coronavirus Treatment के Expert डॉक्टर रवि मलिक से समझिये, Coronavirus क्या है, कैसे फैलता है, क्या लक्षण होते हैं, क्या उपाय हैं, सबकुछ आसन भाषा में. जोश Talks चल रहे कोरोनावायरस रोग 2019 (COVID-19) के प्रकोप पर नजर रखे हुए है. स्थिति तेजी से बदल रही है, हमारी प्राथमिकता आपकी स्वास्थ की सुरक्षा और भलाई है. याद रखिये जब आप यात्रा कर रहे होते हैं, तो आप सामान्य लोगों के संपर्क में आ जाते हैं. जिससे वायरस फैलने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए यात्रा करते वक्त ख़ास ध्यान रखें. अगर यात्रा करना ज़रूरी है तभी करें. वहीं, अगर आपको स्वस्थ से संबंधित कोई संदेह है, तो डॉक्टर से परामर्श करें. साथ ही, नियमित रूप से अपने हाथ साफ करें, सामाजिक संपर्क से बचें. यदि आपको वायरस का कोई भी लक्षण दिखाई दे रहा है तो तुरंत डॉक्टर से बात करें. Disclaimer: यह जानकारी सामान्य सूचना है और समय-समय पर बदल सकती है. COVID-19 के बारे में यहां अपडेट रहें: https://www.who.int/emergencies/diseases/novel-coronavirus-2019
Continue log in with
By clicking Log In, you agree to Matrubharti "Terms of Use" and "Privacy Policy"
Verification
Download App
Get a link to download app
Copyright © 2025, Matrubharti Technologies Pvt. Ltd. All Rights Reserved.