Most Important Thing Of Life books and stories free download online pdf in Hindi

ज़िन्दगी की ताकतवर और महत्वपूर्ण चीज


"ज़िन्दगी की ताकतवर or महत्वपूर्ण चीज "
क्या हमने कभी सोचा है की हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर चीज कौन सी है? ऐसी चीज जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और ताकतवर हो हमारे जीवन की | क्या हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर चीज पैसा, या फिर इज़्ज़त, या फिर विश्वास, या फिर हमारे लक्ष्य जो हमने तय कर रखे है, या फिर हमारा परिवार या इन सबसे महत्वपूर्ण हमारी खुशी या हमारा स्वस्थ शरीर हो सकता है?
आखिर है तो वो क्या है इतनी महत्वपूर्ण और ताकतवर जो हमारे स्वस्थ शरीर और खुशी से भी बढ़कर है?
हमारे मे से कई जवाब, खुशी और स्वस्थ शरीर मे से होंगे और वो कहेंगे इनसे बढ़कर कोई चीज सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर हो ही नही हो सकती हम आपको बता दे इन सबसे महत्वपूर्ण और ताकतवर चीज है इस दुनिया की है , तो वो है हमारे विचार or सोच जो इतने ताकतवर हो महत्वपूर्ण है की आप अंदाजा नही लगा सकते. ये एक ऐसी पेड़ की जड़ है जिसका कण्ट्रोल हमारे हाथ मे ही है और बाकि बची चीजे जो पहले बताई है वो तो इनकी हरी पत्तियो की तरह है अगर इस जड़ को हमने सही मिटी /जरूरतें दे दी तो हमारा पेड़ या कहे हमारी जिंदगी इतनी खूबसूरत बन जायेगी, हमने ऐसा पहले कभी सोचा ही नही होगा अगर हमने गलत जरूरतें प्रदान कर दी तो ये पेड़ या कहे हमारी ज़िन्दगी एक नरक के समान हो जाएगी हमें स्वयं को इस पर विचार करने की जरूरत है ये बिलकुल पर्टिकल बाते है |
हमारे विचार कितने कमजोर or कितने ताकतवर है अगर हम आज जिस जगह है or हमने अभी तक जो रिश्ते, विश्वास, लक्ष्य, परिवार, हासिल किया है उनके कारण कोई पैसे या विश्वास नही हमारे विचार ही है हमें कैसी ज़िन्दगी जीने का हक़ है ये हमारे विचार तय करते है | अगर हम चाहते है की हमारा भविष्य पूरी खुशियों के साथ गुजरे तो हमको हमारे विचारों को सकारत्मक करने की जरूरत है |

अगर बात विचारों में सकारात्मकता लाने की है तो कैसे सकारात्मकता लाई जा सकती है हमने बहुत से ऐसी वीडियो देखी होंगी जिसमे कहा जाता है कि इन तरीकों से हम पॉजिटिव रह सकते हैं या दो मिनिट या 10 मिनिट की वीडियो देखकर सकारात्मकता लाये क्या हमारे विचार अभी भी सकारात्मक है? सकारात्मकता में इतनी शक्ति है कि यह हमारे जीवन को खुशियों से भर देती है और जीवन स्वर्ग जैसा दिखने लगता है हमें स्वयं सोचना चाहिए कि वीडियोस या किसी के आर्टिकल्स पढ़कर हमारे विचार सकारात्मक हो गए क्या हमारा जीवन खुशीयों से भर गया है |

सकारात्मकता लाने का सिर्फ एक ही तरीका है वह है कि आप स्वयं से जुड़िए खुद से प्रेम करना सीखिए अकेले में बातों को समझना सीखिए आपकी जिंदगी में क्या हो रहा है, क्या प्रॉब्लमस है इसका पता सिर्फ आप स्वयं के चिंतन से ही लगा सकते हैं प्रेरित किताबों को पढ़िए or जितना ज्यादा हो सके स्वयं से विचार करे or चिंतन करे |

इसके लिए आप कही दूर या एकांत मे जाकर कर सकते है आपको अपने आप उत्तर मिलने लगेंगे |

Or आप समझदार होते चलेगे |

मुझे उम्मीद है की आप इन बातो को समझे होंगे |